दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज की

ऋषिकेश। मुनिकीरेती पुलिस ने ओवरलोडिंग और कागजात के अभाव में दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज की है। साथ ही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में 24 वाहनों का चालान कर 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला।

शनिवार को पुलिस ने तपोवन तिराहे पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहनों पर शिकंजा कसा। सघन चेकिंग अभियान में व्यावसायिक वाहनों को रोककर कागजात की जांच की। साथ ही बिना हेलमेट और ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई। उपनिरीक्षक शाहिदा परवीन ने बताया कि बिना कागजात के सड़क पर ओवरलोड माल ढोने पर दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज किया गया। वहीं ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में 11 कोर्ट चालान और तीन ड्राइविंग लाइसेंस को तीन महीने के लिए निरस्तीकरण की संतुति के लिए भेजा गया है।